स्वास्थ्य बजट 13 हजार करोड़ होगा, सरकारी अस्पतालों में होगा ऐसा कायाकल्प

सरकारी अस्पतालों के दवाओं का बजट 20% बढाकर 120 करोड़ करने की भी तैयारी है। मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट भी 200 करोड़ बढाकर 1 हजार करोड़ किये जाने की योजना है। 600 नए संजीवनी क्लिनिक खोलने का भी प्रावधान है।;

Update: 2023-02-21 05:26 GMT
गजेन्द्र इंगले
 
भोपाल: मध्यप्रदेश का बजट 1 मार्च को विधानसभा में पेश होने जा रहा है। कोरोनकाल कि बाद बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता को देखते हुए प्रदेश सरकार बजट में 14% कई वृद्धि करने जा रही है। यह लगातार दूसरा साल है जब प्रदेश के स्वास्थ बजट में 2 हजार करोड़ की बढ़ोतरी हो रही है। इसका सीधा लाभ पब्लिक सेक्टर की स्वास्थ्य सुविधाओं में देखने को मिलेगा। 2023 में स्वास्थ्य बजट 2 हजार करोड़ रुपये बढ़कर 13 हजार करोड़ रुपये किये जाने की संभावना है। 
 
इस बजट से प्रदेश के 300 जिला अस्पताल पीएचसी, सीएचसी के अपग्रेडेशन के अलावा कुछ नए अस्पताल खोले जाने की योजना है। इस बजट में स्वास्थ्य सम्बन्धी कुछ अन्य सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की जाएगी। सरकारी अस्पतालों के दवाओं का बजट 20% बढाकर 120 करोड़ करने की भी तैयारी है। मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट भी 200 करोड़ बढाकर 1 हजार करोड़ किये जाने की योजना है। 600 नए संजीवनी क्लिनिक खोलने व 1500 नए मेडिकल ऑफिसर के भर्ती की भी योजना नए बजट में है। वर्तमान में प्रदेश में 5 हजार मेडिकल ऑफिसर हैं।
 

Full View 

Tags:    

Similar News