जमुई में मुखिया पति की बम मारकर हत्या
बिहार में जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मंगलवार की सुबह मुखिया पति की बम मारकर हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-30 13:13 GMT
जमुई। बिहार में जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मंगलवार की सुबह मुखिया पति की बम मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कोदेवरिया पंचायत की मुखिया पारो देवी के पति राजेश कुमार उर्फ गुज्जर यादव (42 वर्ष) भलुआना गांव स्थित अपने नये घर पर जा रहे थे तभी बजरंगबली मंदिर के निकट पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उनकी बम मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।