रिश्वत लेते हैड कांस्टेबल गिरफ्तार
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भीलवाडा के बदनोर थाने के हैड कांस्टेबल महिपाल को रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथों गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-14 16:52 GMT
भीलवाड़ा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भीलवाडा के बदनोर थाने के हैड कांस्टेबल महिपाल को रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के निरीक्षक शिव कुमार ने बताया की हैडकांस्टेबल महिपाल सिंह ने कोटड़ा निवासी गणपत सिंह से मारपीट के मामले में मदद करने की एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
गणपत सिंह ने भीलवाड़ा एसीबी टीम को इसकी शिकायत की जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए सुबह महिपाल को आठ हजार रुपए की राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।