समलैंगिक होने को अपनी सबसे बड़ी ताकत मानती हैं हेले कियोको

अमेरिकी गायिका हेले कियोको का कहना है कि कई साल इस डर के साथ जीने के बाद लोग उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे, समलैंगिकता उनकी अब सबसे बड़ी ताकत बन गई है।;

Update: 2019-09-22 12:59 GMT

लॉस एंजेलिस । अमेरिकी गायिका हेले कियोको का कहना है कि कई साल इस डर के साथ जीने के बाद लोग उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे, समलैंगिकता उनकी अब सबसे बड़ी ताकत बन गई है। कियोको (28) ने कहा, "बड़े होने के दौरान मेरा सबसे बड़ा डर यह था कि मैं समलैंगिक थी और मैं दूसरों से अलग थी और अब यह मेरी सबसे बड़ी ताकत बन गई है क्योंकि इसने मुझे मजबूत बनाया है।"

गायिका ने आगे कहा कि वह इस बात को लेकर डरी रहती थी कि आगे जाकर उनकी जिंदगी मुश्किल होने वाली है और लोग उन्हें समझेंगे।

उन्होंने कहा कि संगीत में कदम रखने के बाद उन्हें लगा कि अगर वह डरी हुई हैं तो फिर बाकी अन्य लोग भी ऐसे ही होंगे तो उन्होंने खुद को अपनी पहचान के साथ अपनाने का फैसला किया और बहादुर बनने का फैसला किया, जिससे दूसरे लोग भी उनका अनुसरण करें।

'पीपल डॉट कॉम' के मुताबिक, उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े इस पहलू के बारे में 'द केली क्लार्कसन शो' में बात की।

Full View

Tags:    

Similar News