अखबार के पैसे मांगने पर हॉकर की हत्या

राजस्थान में जयपुर के खोनागोरियान थाना क्षेत्र में आज अखबार के भुगतान को लेकर हुए विवाद के चलते एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी मारकर एक हॉकर की हत्या;

Update: 2019-09-05 17:32 GMT

जयपुर। राजस्थान में जयपुर के खोनागोरियान थाना क्षेत्र में आज अखबार के भुगतान को लेकर हुए विवाद के चलते एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी मारकर एक हॉकर की हत्या कर दी इससे आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन करके रास्ता जाम कर दिया।

पुलिस ने कहा कि शंकर विहार कॅालोनी निवासी मन्नू वैष्णव अखबार वितरित करता है। उसी कॉलोनी का रफीक लम्बे से उसे अखबार का भुगतान नहीं कर रहा था। सुबह मन्नू ने उससे भुगतान के लिये तकाजा किया तो गुस्से में आये रफीक घर से कुल्हाड़ी ले आया और मन्नू की गरदन पर वार कर दिया, इससे मन्नू की मौके ही पर मौत हो गई।

इस वारदात से गुस्साए निवासियों ने रफीक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई और रफीक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। घायल रफीक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।

हत्या से आक्रोशित लोगों ने खोनागोरियान थाने के सामने जमकर नारेबाजी की और सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिये लाठीचार्ज कर दिया जिससे एक पूर्व विधायक घायल हो गये। इससे गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।

यह मामला बाद में तूल पकड़ गया और पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता किरोड़ीलाल मीणा, अरुण चतुर्वेदी और पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी थानाधिकारी को निलम्बित करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। स्थिति तनावपूर्ण बताई जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News