8 गाड़ियों में आग लगाने वाला हवलदार गिरफ्तार

पुलिस क्वार्टर के सामने खड़ी गाड़ियों पर आग लगाने वाले हवलदार को सस्पेंड कर दिया गया है;

Update: 2018-03-17 11:00 GMT

पुलिस क्वार्टर के सामने खड़े वाहनों को पेट्रोल डालकर जला दिया था

बिलासपुर। पुलिस क्वार्टर के सामने खड़ी गाड़ियों पर आग लगाने वाले हवलदार को सस्पेंड कर दिया गया है। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर उसे गिरफ्तार कर जुर्म दर्ज किया गया है। सिविल लाइन क्षेत्र में पुलिस क्वार्टर है। यहां पुलिस कर्मियों के परिवार रहते हैं। 

बुधवार गुरूवार की दरमियानी रात पुलिस हेड क्वार्टर ए ब्लाक के सामने खड़ी गाड़ियों में किसी ने आग लगा दी थी। इससे 8 गाड़ियां धूं-धंूकर जल गई। आग लगने पर वहां गहरी नींद में सो रहे लोग उठे और आग बुझाने की कोशिश करते रहे। देर रात तकरीबन ढाई बजे आग पर काबू पाया जा सका।

सिविल लाइन टीआई भवानी शंकर खुड़िया का कहना है कि प्रधान आरक्षक रामकुमार साहू को सस्पेंड कर दिया गया है। उसके खिलाफ जांच की जा रही है।  पुलिस हेड क्वार्टर के बाहर सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसमें जो तस्वीर आई वह चौकाने वाली थी। पुलिस लाइन में पदस्थ हवलदार रामकुमार साहू गाड़ियों में आग लगाने वाला निकला। पुलिस ने उसे रात में गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भादवि की धारा 436 के तहत कार्रवाई की गई है।

Tags:    

Similar News