हरियाणा: सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत

हरियाणा के जींद जिले के बड़ौदा-खटकड़ गांव के निकट बुधवार देर शाम एक मोटरसाईकल को एक अज्ञात कार के पीछे से टक्कर मार देने से इस पर सवार दो युवकों की मौत हो गई;

Update: 2019-02-14 18:25 GMT

जींद। हरियाणा के जींद जिले के बड़ौदा-खटकड़ गांव के निकट बुधवार देर शाम एक मोटरसाईकल को एक अज्ञात कार के पीछे से टक्कर मार देने से इस पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि युवकों की शिनाख्त संदीप और सुकिंद्र के रूप में की गई है। ये दोनों की मोटरसाईकल पर जींद की ओर आ रहे थे कि नरवाना की ओर से तेज गति आ रही एक कार ने इन्हें पीछे से इन्हें टक्कर मार दी।

दोनों युवक आपस में दोस्त थे। कार चालक कार को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी सुकिंद्र ने चचेरे भाई करनैल सिंह ने पुलिस को दी जो इन युवकों के पीछे ही मोटरसाईकल पर आ रहा था।

घायल युवकों को जींद के सामान्य अस्पताल में लाया गया जहां संदीप को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि सुकिंद्र को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। लेकिन जब तक सुकिंद्र पीजीआईएम रोहतक पहुंचा वह दम तोड़ चुका था। 

जांच अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि करनैल सिंह की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News