भाजपा के दो दिग्गज नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज, मंत्री राव नरबीर का दावा-राव इंद्रजीत को मैंने जिताया चुनाव
दक्षिण हरियाणा की राजनीति में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो दिग्गज नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। राज्य के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने केंद्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यदि उन्होंने सहयोग न किया होता तो राव इंद्रजीत इस बार लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाते। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है;
मंत्री राव नरबीर का दावा राव इंद्रजीत को मैंने चुनाव जिताया
चंडीगढ़। दक्षिण हरियाणा की राजनीति में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो दिग्गज नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। राज्य के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने केंद्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यदि उन्होंने सहयोग न किया होता तो राव इंद्रजीत इस बार लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाते। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
गुरुग्राम में एक टीवी शो के दौरान राव नरबीर सिंह ने कहा कि उन्होंने पूरी ताकत के साथ चुनाव में सहयोग किया, जिसका सीधा लाभ राव इंद्रजीत सिंह को मिला। उन्होंने दो टूक कहा कि यदि वह सांसद राव इंद्रजीत सिंह के खिलाफ काम करते तो वह चुनाव हार सकते थे। कैबिनेट मंत्री ने यह भी दावा किया कि वे बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से सवा लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीते हैं, जो उनकी मजबूत जनाधार को दर्शाता है।
कैबिनेट मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने उनके राजनीतिक जीवन में कभी कोई सहयोग नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह अपने दम पर और जनता के भरोसे चुनाव जीतते हैं, उन्हें किसी की मदद की आवश्यकता नहीं है। कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि सांसद इंद्रजीत को उनकी जरूरत है, लेकिन उन्हें राव इंद्रजीत की नहीं।
दूसरी ओर, इस बयान पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे इस विवाद पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “अभी समय नहीं है। जल्द ही पूरे मामले पर विस्तार से अपनी बात रखूंगा।
केन्द्रीय मंत्री इंद्रजीत ने फिलहाल मामले पर ज्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया, लेकिन उनके इस बयान से संकेत मिलते हैं कि आने वाले समय में इस राजनीतिक विवाद को लेकर और खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल दक्षिण हरियाणा की राजनीति में यह जुबानी जंग भाजपा के भीतर अंदरूनी मतभेदों को उजागर करती नजर आ रही है।