लोहड़ी पर्व : जीवन, प्रकृति और खुशियों का उत्सव
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से जिला सोनीपत के बाल भवन में राज्य स्तरीय लोहड़ी एवं मकर संक्रांति समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया
हरियाणा में धूमधाम से मना लोहड़ी और मकर संक्रांति समारोह
- राज्यपाल बोले- लोहड़ी नई शुरुआत और समृद्धि का प्रतीक
- युवाओं की भागीदारी से सजीव हुई सांस्कृतिक परंपराएं
चंडीगढ़। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से सोमवार को जिला सोनीपत के बाल भवन में राज्य स्तरीय लोहड़ी एवं मकर संक्रांति समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल एवं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष प्रो. असीम कुमार घोष, उनकी धर्मपत्नी एवं परिषद की उपाध्यक्षा मित्रा घोष तथा मुख्यमंत्री नायब सैनी की धर्मपत्नी एवं परिषद की उपाध्यक्षा सुमन सैनी ने लोहड़ी की पवित्र अग्नि में आहुति देकर प्रदेशवासियों को लोहड़ी व मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।
समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि लोहड़ी केवल फसल का पर्व नहीं, बल्कि जीवन, प्रकृति और सामूहिक खुशियों का उत्सव है। यह पर्व सर्दियों के अंत और नए कृषि चक्र की शुरुआत का प्रतीक है, जो आशा, समृद्धि और नई शुरुआत का संदेश देता है।
उन्होंने कहा कि लोहड़ी की अग्नि हमें एकता, आपसी सौहार्द और प्रकृति की प्रचुरता के प्रति कृतज्ञता की भावना से जोड़ती है। हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत लोकगीतों, नृत्यों और पारंपरिक पर्वों के माध्यम से जीवंत रूप में दिखाई देती है। उन्होंने युवाओं की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि जब युवा अपनी जड़ों और संस्कृति से जुड़ते हैं, तभी परंपराएं सजीव रहती हैं।
सुश्री मित्रा घोष ने कहा कि लोहड़ी कृतज्ञता, प्रकृति और लोगों के साथ हमारे गहरे रिश्ते का उत्सव है। यह पर्व देश की विविधता में एकता की सुंदर मिसाल पेश करता है और समाज में भाईचारे की भावना को मजबूत करता है।