कोरोना से हरियाणा के हालात नियंत्रण से बाहर, सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए: कुमारी सैलजा
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से आज राज्य के हालात नियंत्रण से बाहर हो चुके हैं;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-02 14:56 GMT
चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से आज राज्य के हालात नियंत्रण से बाहर हो चुके हैं और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत पूरी सरकार को जिलों की कमान सम्भालनी पड़ रही है।
कुमारी सैलजा ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। मृतकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड और ऑक्सीज़न अपर्याप्त पड़ रही है। दवाइयों की जमकर कालाबाजारी हो रही है।
प्राइवेट अस्पताल लूट-खसूट कर रहे हैं। ऐसे हालात में मुख्यमंत्री को तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिये।