हरियाणा : महिला के साथ होटल में आए पुलिस अधिकारी ने की प्रबंधक से हाथापाई
हरियाणा के सिरसा में अनाज मंडी स्थित एक होटल में कल रात एक महिला के साथ होटल में आए एक पुलिस अधिकारी ने युवती की पहचान मांगने पर प्रबंधक से हाथापाई;
सिरसा। हरियाणा के सिरसा में अनाज मंडी स्थित एक होटल में कल रात एक महिला के साथ होटल में आए एक पुलिस अधिकारी ने युवती की पहचान मांगने पर प्रबंधक से हाथापाई की।
होटल के प्रबंधक वीरेंद्र ने आज बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस उपाधीक्षक से की है। अपनी शिकायत में वीरेंद्र ने बताया है।
कि जयभगवान ने होटल में एक कमरे की योयो से ऑनलाईन बुकिंग करवाई थी। कल वह एक महिला के साथ आये तो उनसे उनकी वह महिला की पहचान का प्रमाण मांगा ।
जयभगवान ने अपना परिचय पत्र तो दिखा दिया पर महिला की पहचान मांगने पर नराज हो गये।
उन्होंने खुद को सिरसा के कालांवाली थाने का एसएचओ बताया और धमकाने लगे। प्रबंधक वीरेंद्र ने होटल के नियम का हवाला दिया।
तो जयभगवान मारपीट पर उतारू होने लगे और रजिस्टर में की अपनी एंट्री को खुद ही पेन से काट दिया।
बाद में जयभगवान ने फोन कर कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाया और होटल की तलाशी व प्रबंधक को हिरासत में लेने की धमकी देने लगे।
होटल प्रशासन के अनुसार सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्डेड है। पुलिस जाँच में जुटी है।