हरियाणा : 12 बीडीपीआे, डीडीपीआे और सीईआे के स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 12 खंड विकास एवं पचायत अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत और जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के आज स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए;
चंडीगढ़| हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 12 खंड विकास एवं पचायत अधिकारी(बीडीपीआे) जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी(डीडीपीआे) और जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के आज स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए।
आदेशों के अनुसार कुलदीप सिंह डीडीपीआे नारनौल और इकबाल राठी बीडीपीआे दादरी-2 अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा क्रमश: सीईआे नारनौल और दादरी-1 का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। सीईआे महेंद्र सिंह लाखा को रिक्त स्थान पर मेवात में इसी पद पर भेजा गया है।
मोरनी(पंचकूला) से खरखोदा(सोनीपत) स्थानांतरित बीडीपीआे योगश को छछरौली (यमुनानगर) लगाया गया है। नरेंद्र सिंह को पुंडरी(कैथल) में बीडीपीआे. नरेश कुमार इस्माईलाबाद(कुरूक्षेत्र) में बीडीपीआे. पूजा शर्मा को बीडीपीआे बल्लभगढ़. उपमा को बीडीपीआे पलवल. राजकुमार चांदना को बीडीपीआे गुहला-चीका(कैथल) सुभाष चंद्र को बीडीपीआेे तोशाम (रेवाड़ी) तथा राजेश टिवाना को बीडीपीआे असंध(करनाल) नियुक्त किया गया है। इसके अलावा जगबीर दलाल को बीडीपीआे गोहाना(सोनीपत) एस.सिंह को बीडीपीआेे नीलोखेड़ी तथा विकास कुमार को बीडीपीआे थानेसर में लगाया गया है।