होम गार्डस का मनोदय बढ़ाएगी हरियाणा सरकार

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार होम गार्ड जवानों का मानदेय 18,000 से बढ़ाकर 27,000 रुपये करेगी;

Update: 2020-02-12 23:03 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार होम गार्ड जवानों का मानदेय 18,000 से बढ़ाकर 27,000 रुपये करेगी। सोनीपत में होम गार्ड के साथ एक हैरान करने वाली घटना हुई जिसमें मोटरसाइकिल सवार ने होमगार्ड को तकरीबन 500 मीटर तक घसीटा। विज ने कहा कि इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच के लिए टीम भी गठित कर दी गई है।

विज ने आश्वस्त किया कि इस मामले से जुड़े सभी लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News