हरियाणा सरकार ने बढ़ाया कर्मचारियों का दो प्रतिशत महंगाई भत्ता

हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिये गत एक जुलाई से सातवें वेतन आयोग के वेतनमान पर मंहगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की है;

Update: 2018-09-25 17:09 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिये गत एक जुलाई से सातवें वेतन आयोग के वेतनमान पर मंहगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की है।

राज्य के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि केंद्र सरकार की तर्ज पर यह वृद्धि किए जाने कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते की दर सात प्रतिशत से बढ़कर नौ प्रतिशत हो गई है।

उन्होंने बताया कि मंहगाई भत्ते में वृद्धि से वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान सरकारी खजाने पर 182.80 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। 

Full View

Tags:    

Similar News