हरियाणा : पूर्व संसदीय सचिव के पेट्रोल पंप पर लूट

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के धांगड़ गांव में प्रदेश के पूर्व संसदीय सचिव दूड़ाराम चौधरी के पेट्रोल पंप से आज सुबह हथियारों से लैस चार बदमाश करीब 60 हजार रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए;

Update: 2017-10-29 21:46 GMT

हिसार। हरियाणा के फतेहाबाद जिले के धांगड़ गांव में प्रदेश के पूर्व संसदीय सचिव दूड़ाराम चौधरी के पेट्रोल पंप से आज सुबह हथियारों से लैस चार बदमाश करीब 60 हजार रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए। 

पुलिस ने बताया कि सुबह करीब सवा 6 बजे पंजाब की नंबरप्लेट वाली एक वेरना कार में चार बदमाश आए। इनमें से तीन बदमाश नीचे उतरे और गाड़ी में तेल डलवाने लगे। तेल डलवाने के दौरान तीनों ने तेल डालने वाले कर्मचारियों से पिस्तौल की नोक पर गल्ले की चाबी ली और गल्ले में रखी 60 हजार रुपए की नकदी लूट ली। 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी नहीं लगे होने के कारण पुलिस को आरोपियों का सुराग लगाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

Full View

Tags:    

Similar News