हरिभजन को मिली जन्मदिन की ढेरों बधाई
भारतीय ऑफ स्पिनर और टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह सोमवार को 37 वर्ष के हो गये और उनके जन्मदिन के मौके पर पूर्व अौर मौजूदा क्रिकेटरों ने उन्हें बधाई दी;
नई दिल्ली। भारतीय ऑफ स्पिनर और टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह सोमवार को 37 वर्ष के हो गये और उनके जन्मदिन के मौके पर पूर्व अौर मौजूदा क्रिकेटरों ने उन्हें बधाई दी।
हरभजन को उनके जन्मदिन के मौके पर पूर्व क्रिकेटरों वीरेंद्र सहवाग, सौरभ गांगुली, अनिल कुंबले, सुरेश रैना, मुंबई इंडियन्स के टीम साथी रोहित शर्मा, मिशेल मैकक्लेनगेन ने ट्विटर पर ढेरों बधाईयां दी हैं।
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) तथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने भी अनुभवी क्रिकेटर को इस मौके पर बधाई दी है।
कई क्रिकेटरों ने ट्विटर पर हरभजन को बधाई के साथ उनके साथ पुराने समय की तस्वीरें भी साझा की हैं। सोशल मीडिया पर अपने मज़ेदार संदेशों से सुर्खियों में बने रहने वाले सहवाग ने लिखा“ कनाडा जाकर घर चलाने के लिये ट्रक ड्राइवर बनने की सोच से लेकर देश का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनने तक का आपका सफर कमाल का रहा है।” सहवाग ने हरभजन के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर भी साझा की है जिसमें दोनों टेस्ट जर्सी में हंसते हुये दिख रहे हैं।”
Hpy B'day @harbhajan_singh
Frm thinking of going to Canada & bcum a truck driver to support family,to bcmng 1 of d best bowlers,grt journey pic.twitter.com/o12qAeQmc4
वहीं पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी हरभजन के साथ तस्वीर साझा कर उन्हें बधाई दी है। कैफ ने लिखा “आपको जन्मदिन की ढेरों बधाई भज्जी, मैं 1997 से आपके जैसे फाइटर को जानता हूं।”
A very Happy Birthday to Bhajji , a fighter I know since 1997. Stay blessed @harbhajan_singh ! pic.twitter.com/FoOI4wfk0W
इसके अलावा वेस्टइंडीज सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बल्लेबाज शिखर धवन ने भी भज्जी के साथ तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा“ भज्जी पाजी आपको जन्मदिन की ढेरों बधाई। रब राखा।”
Wish you a very happy birthday Bhajju pajhi...have a grt one, rabb rakha @harbhajan_singh pic.twitter.com/oRkwB6NWF5
क्रिकेटरों की बधाई के बीच अभिनेत्री अौर हरभजन की पत्नी गीता बसरा ने भी बधाई देते हुये लिखा“ जन्मदिन मुबारक हो पति देव, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।” Happy burrdayyyy Pati Dev.. love you 😘❤️🎉🍰🌹👋👏🍺 #bestlifepartner #soulmate #birthdayboy… https://t.co/NKz6wWEoEU