हार्दिक पटेल ने सावरकर को दी श्रद्धांजलि
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।;
By : एजेंसी
Update: 2022-05-28 13:25 GMT
नयी दिल्ली, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पटेल ने ट्वीट किया, “भारत माता के वीर सपूत, प्रखर राष्ट्रवादी एवं महान चिंतक श्री विनायक दामोदर 'वीर' सावरकर जी की जन्म जयंती पर उनका पुण्य स्मरण।”
गौरतलब है कि हार्दिक पटेल ने 18 मई को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उनके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलें तेज हो गयी हैं।