बच्चों की तस्करी, ISIS के साथ, सेक्स रैकेट, रेपिस्ट के साथ-बीजेपी ! - हार्दिक पटेल
बच्चों की तस्करी-बीजेपी, ISIS के साथ-बीजेपी, सेक्स रैकेट-बीजेपी, रेपिस्ट के साथ-बीजेपी, बाक़ी सब देशद्रोही और देशविरोधी, कमाल हैं भाजपाई।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-05 14:28 GMT
नई दिल्ली, 05 मार्च। गुजरातके पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी पर कड़ा हमला बोला है।
हार्दिक ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा -
बच्चों की तस्करी-बीजेपी, ISIS के साथ-बीजेपी, सेक्स रैकेट-बीजेपी, रेपिस्ट के साथ-बीजेपी, बाक़ी सब देशद्रोही और देशविरोधी, कमाल हैं भाजपाई।
उन्होंने ट्वीट किया –
लोगों को देशभक्त-देशद्रोह के डिबेट में घुमाते रहो ताकि महँगाई पर चर्चा ही न हो।
बच्चों की तस्करी-बीजेपी
ISIS के साथ-बीजेपी
सेक्स रैकेट-बीजेपी
रेपिस्ट के साथ-बीजेपी
बाक़ी सब देशद्रोही और देशविरोधी
कमाल है भाजपाई
लोगों को देशभक्त-देशद्रोह के टिबेट में घुमाते रहो ताकि महँगाई पर चर्चा ही न हो.