CD बनाने के चक्कर में भाजपा घोषणा पत्र बनाना भूल गई: हार्दिक पटेल

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कल होने वाले पहले चरण के मतदान की प्रचार समाप्त होने तक सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से घोषणा-पत्र जारी नहीं होने पर व्यंगात्मक प्रहार करते हुए हार्दिक पटेल ने भाजपा को घेरा;

Update: 2017-12-08 13:57 GMT

सूरत। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कल होने वाले पहले चरण के मतदान की प्रचार समाप्त होने तक सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से घोषणा-पत्र जारी नहीं होने पर व्यंगात्मक प्रहार करते हुए आज पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि लगता है कि उनकी फर्जी सेक्स सीडी बनाने के चक्कर में भाजपा घोषणा पत्र बनाना ही भूल गयी है।

CD बनाने के चक्कर में भाजपा घोषणा पत्र बनाना भूल गई,कल वोटिंग हैं।😂😂😂😂

— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 8, 2017


 

हार्दिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के नीच शब्द का इस्तेमाल करने के प्रकरण को लेकर माेदी के पूर्व में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए कथित तौर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर भी हमला किया।

पास नेता ने आज पत्रकारों से कहा कि सीडी बनाने के चक्कर में भाजपा घोषणा पत्र बनाना भूल गई,कल वोटिंग हैं। उन्होंने  मोदी पर इस मामले में सीधा प्रहार करते हुए यह भी कहा कि गुजरात में विकास के साथ साथ चुनावी घोषणा पत्र भी लापता हैं। साहब कोई कुछ भी नहीं कहेगा कृपया आप एक बार चुनावी घोषणा पत्र में अपनी शैली में फेंक दीजिए।

गुजरात में विकास के साथ साथ चुनावी घोषणा पत्र भी लापता हैं।साहब कोई कुछ भी नहीं कहेगा कृपया आप एक बार चुनावी घोषणा पत्र में अपनी शैली में फेंक दीजिए 😂😂😂

— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 8, 2017


 

अय्यर प्रकरण को लेकर हार्दिक ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी के नेता ने गलत शब्द का इस्तेमाल किया और पार्टी ने उसको सस्पेंड कर दिया,लेकिन अभी के प्रधानमंत्री जब मुख्यमंत्री थे तब चुनाव प्रचार में हिंदुस्तान की बहु को बार गर्ल कहते थे क्या वो ठीक था। पहले आपने सोनिया जी का अपमान किया और अब आपके ऊपर आया तो गलत लगता है।’

कोंग्रेस पार्टी के नेता ने ग़लत शब्द का इस्तेमाल किया और कोंग्रेस पार्टी ने उसको ससपेंड कर दिया,लेकिन अभी के प्रधानमंत्री जब CM थे तब चुनाव प्रचार में हिंदुस्तान की बहु को बार गर्ल कहते थे क्या वो ठीक था !!!

— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 8, 2017


 

हार्दिक ने कहा कि कॉलर ऊंचा कर मतदान करने जाओ तो हम हम गर्व से कह पायेंगे कि हमने दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी (भाजपा का नाम नहीं) को गिरा दिया। उन्होंने आज यहां संत मोरारी बापू की कथा में उन्हें आचार संहिता के नाम पर जाने से रोकने को लेकर भी निंदा की।

अभी सूरत में आयोजित मोरारी बापू की राम कथा में जा रहा था लेकिन पुलिस ने रोका और कहा की आचारसंहिता लागू हैं।आप नहीं जा सकते,धर्म में भी अब आचारसंहिता लगती हैं।राम राम

— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 8, 2017

हार्दिक ने कहा कि आपको कुछ कहा तो जनता बदला लेगी कमाल हैं।और जनता पर आप अत्याचार करते हो तो उसका बदला भी जनता ही लेगी

आपको कुछ कहा तो जनता बदला लेगी कमाल हैं।और जनता पर आप अत्याचार करते हो तो उसका बदला भी जनता ही लेगी ।। जय हो जनता राज

— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 8, 2017


 

Full View

Tags:    

Similar News