CD बनाने के चक्कर में भाजपा घोषणा पत्र बनाना भूल गई: हार्दिक पटेल
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कल होने वाले पहले चरण के मतदान की प्रचार समाप्त होने तक सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से घोषणा-पत्र जारी नहीं होने पर व्यंगात्मक प्रहार करते हुए हार्दिक पटेल ने भाजपा को घेरा;
सूरत। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कल होने वाले पहले चरण के मतदान की प्रचार समाप्त होने तक सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से घोषणा-पत्र जारी नहीं होने पर व्यंगात्मक प्रहार करते हुए आज पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि लगता है कि उनकी फर्जी सेक्स सीडी बनाने के चक्कर में भाजपा घोषणा पत्र बनाना ही भूल गयी है।
CD बनाने के चक्कर में भाजपा घोषणा पत्र बनाना भूल गई,कल वोटिंग हैं।😂😂😂😂
हार्दिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के नीच शब्द का इस्तेमाल करने के प्रकरण को लेकर माेदी के पूर्व में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए कथित तौर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर भी हमला किया।
पास नेता ने आज पत्रकारों से कहा कि सीडी बनाने के चक्कर में भाजपा घोषणा पत्र बनाना भूल गई,कल वोटिंग हैं। उन्होंने मोदी पर इस मामले में सीधा प्रहार करते हुए यह भी कहा कि गुजरात में विकास के साथ साथ चुनावी घोषणा पत्र भी लापता हैं। साहब कोई कुछ भी नहीं कहेगा कृपया आप एक बार चुनावी घोषणा पत्र में अपनी शैली में फेंक दीजिए।
गुजरात में विकास के साथ साथ चुनावी घोषणा पत्र भी लापता हैं।साहब कोई कुछ भी नहीं कहेगा कृपया आप एक बार चुनावी घोषणा पत्र में अपनी शैली में फेंक दीजिए 😂😂😂
अय्यर प्रकरण को लेकर हार्दिक ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी के नेता ने गलत शब्द का इस्तेमाल किया और पार्टी ने उसको सस्पेंड कर दिया,लेकिन अभी के प्रधानमंत्री जब मुख्यमंत्री थे तब चुनाव प्रचार में हिंदुस्तान की बहु को बार गर्ल कहते थे क्या वो ठीक था। पहले आपने सोनिया जी का अपमान किया और अब आपके ऊपर आया तो गलत लगता है।’
कोंग्रेस पार्टी के नेता ने ग़लत शब्द का इस्तेमाल किया और कोंग्रेस पार्टी ने उसको ससपेंड कर दिया,लेकिन अभी के प्रधानमंत्री जब CM थे तब चुनाव प्रचार में हिंदुस्तान की बहु को बार गर्ल कहते थे क्या वो ठीक था !!!
हार्दिक ने कहा कि कॉलर ऊंचा कर मतदान करने जाओ तो हम हम गर्व से कह पायेंगे कि हमने दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी (भाजपा का नाम नहीं) को गिरा दिया। उन्होंने आज यहां संत मोरारी बापू की कथा में उन्हें आचार संहिता के नाम पर जाने से रोकने को लेकर भी निंदा की।
अभी सूरत में आयोजित मोरारी बापू की राम कथा में जा रहा था लेकिन पुलिस ने रोका और कहा की आचारसंहिता लागू हैं।आप नहीं जा सकते,धर्म में भी अब आचारसंहिता लगती हैं।राम राम
हार्दिक ने कहा कि आपको कुछ कहा तो जनता बदला लेगी कमाल हैं।और जनता पर आप अत्याचार करते हो तो उसका बदला भी जनता ही लेगी
आपको कुछ कहा तो जनता बदला लेगी कमाल हैं।और जनता पर आप अत्याचार करते हो तो उसका बदला भी जनता ही लेगी ।। जय हो जनता राज