हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल को अगली कार्रवाई तक निलंबित करने की सिफारिश की

महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और बल्लेबाज लोकेश राहुल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही;

Update: 2019-01-11 18:27 GMT

नयी दिल्ली। महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और बल्लेबाज लोकेश राहुल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं और बीसीसीआई का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) की महिला सदस्य डायना इडुल्जी ने दोनों क्रिकेटरों को अगली कार्रवाई तक निलंबित करने की सिफारिश की है।

सीओए के प्रमुख विनोद राय ने इससे पहले दोनों क्रिकेटरों पर दो वनडे का प्रतिबन्ध लगाने की सिफारिश की थी। डायना इडुल्जी ने बीसीसीआई के कानूनी प्रकोष्ठ से कानूनी सलाह लेने के बाद यह सिफारिश की है और साथ ही कहा है कि दोनों खिलाड़ियों को निलंबित करने की बात उन तक पहुंचा दी जानी चाहिए।

पांड्या और राहुल शनिवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले वनडे से बाहर किये जा चुके हैं। पांड्या ने हालांकि इस मामले में माफ़ी मांगी है लेकिन सीओए उन पर नरमी बरतने के मूड में कतई नहीं है। यह भी संभव है कि उन पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

Tags:    

Similar News