हार्दिक का अनशन नौवें दिन भी जारी
पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) नेता हार्दिक पटेल ने अपना आमरण अनशन आज रविवार को नौवें दिन भी जारी रखा;
अहमदाबाद। पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) नेता हार्दिक पटेल ने अपना आमरण अनशन आज रविवार को नौवें दिन भी जारी रखा।
हार्दिक के स्वास्थ्य की जांच कर रहे चिकित्सक पी के सोलंकी ने बताया कि सुबह हार्दिक का रक्तचाप सामान्य था। रक्त शर्करा और अन्य जांच के लिए रक्त और मूत्र के नमूने देने से हार्दिक ने मना कर दिया।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और गुजरात के नेता प्रतिपक्ष परेश धानानी आज हार्दिक पटेल से मिले। हार्दिक के सहयोगी मनोज पनारा ने बताया कि हार्दिक ने अपनी बसीयत भी तैयार करवाई है। इसमें उनके 50 हजार रुपये में से 20 हजार उनकी माता-पिता को और 30 हजार बीमार गायों के लिए गौशाला में देने को लिखा गया है।
किसानों की ऋण माफी, पाटीदार-आरक्षण और राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार अपने साथी अल्पेश कथिरिया की रिहाई की मांग को लेकर 25 अगस्त से यहां ग्रीनवुड रिसार्ट स्थित अपने आवास में अनशन पर बैठे हार्दिक ने तीन दिन पहले जल त्याग भी कर दिया था।
उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद गढड़ा स्वामीनारायण मंदिर के प्रमुख एस पी स्वामी ने शुक्रवार शाम उनसे फिर से पानी पीने का आग्रह किया था, उस समय वह रो पड़े थे और इस पर विचार के लिए एक दिन का समय मांगा था।
हार्दिक ने शनिवार को उनके हाथ से पानी पीकर इसकी शुरूआत कर दी थी। श्री स्वामी ने कहा था कि हार्दिक ने पानी पीने का आग्रह तो मान लिया है पर किसानों की कर्ज माफी की घोषणा होने तक वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे।