कांग्रेस के समर्थन में उतरे हार्दिक, बीजेपी पर लगाए आरोप
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस ने हमारी मांगों को माना है।;
गुजरात। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस ने हमारी मांगों को माना है। और अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह आरक्षण पर बिल लाएगी। और साथ ही 50 % से ज्यादा आरक्षण देने की बात कही।
We are not openly extending support to Congress, but we will fight BJP. So directly or indirectly, there will be support to Congress: Hardik Patel pic.twitter.com/qbV96IPbT0
आपको बता दे कि हार्दिक पटेल की कांग्रेस के साथ आरक्षण के मुद्दे पर लगातार बातचीत हो रही थी जिसके बाद कांग्रेस ने अब हार्दिक की मांगों को मान लिया है।
हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को समर्थन देना ही बीजेपी के खिलाफ लड़ना है और गुजरात के लोगों से कहा कि गुजराती खुद को मूर्ख साबित ना होने दें।
टिकट पर हार्दिक ने कहा कि टिकट को लेकर कांग्रेस से कोई सोदे बाजी नहीं हुई हैं। मैं कांग्रेस का नहीं जनता का ऐंजट हूं। बीजेपी पर हमला बोलते हुए हार्दिक ने कहा कि बीजेपी ने हमारे नेताओं को खरीदने के लिए 200 करोड़ रूपये कर्च किये है और साथ ही जनता से अपील करते हुए कहा कि वह निर्दलीय उम्मीदवारों को वोट ना दें। बीजेपी की नियत में खोट हैं।