हार्दिक का भाजपा पर प्रहार, कहा- हुं मूर्ख छुं लिखना ही बाकी

पास नेता हार्दिक पटेल ने आज सत्तारूढ भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य पाटीदारों पर अत्याचार करने वालों को सत्ता से गिरा देना है;

Update: 2017-11-21 23:33 GMT

अहमदाबाद। पास नेता हार्दिक पटेल ने आज सत्तारूढ भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य पाटीदारों पर अत्याचार करने वालों को सत्ता से गिरा देना है।

हार्दिक ने आज रात धोलका के त्रासद गांव में एक चुनावी नुक्कड़ सभा में गुजरात चुनाव में भाजपा के मुख्य प्रचार वाक्य ‘हुं गुजरात छुं, हुं विकास छुं’ (मै विकास हूं, मै गुजरात हूं) पर भी प्रहार करते हुए कहा कि लंबे समय तक ऐसे लोगों को सत्ता में बनाये रखने के लिए अब ऐसा लगता है कि जनता के लिए एक ही वाक्य लिखना बाकी रह गया हैं कि हुं मूर्ख छुं (मै मूर्ख हूं)।

उन्होंने कहा कि एक खेत की उर्वरा शक्ति बनाये रखने के लिए उसमें फसल बदलते रहने की सलाह दी जाती है पर राज्य में 25 साल से एक ही दल (भाजपा) का शासन गुजरात के लिए ठीक नहीं है। पूरे देश में कही भी ऐसा नहीं है।

राज्य में शिक्षा की स्थिति ठीक नहीं है। एक परिवार अपनी कमाई का 70 से 80 प्रतिशत बच्चों की शिक्षा पर खर्च करता हैं पर इसके बाद रोजगार नहीं मिलता। किसानों को भी फसल की उचित कीमत नहीं मिल रही।

हार्दिक ने कहा कि गुजरात में जनता की कोई इज्जत नहीं। लोग कहते हैं कि गुजरात की जनता बहुत होशियार है पर ऐसा नहीं लगता अगर ऐसा होता तो यह 25 साल से एक ही दल का शासन नहीं रहने देती।

चुनाव के समय चिकनी चुपड़ी बात करने वाले विधायकों से लोगों को फसल की उचित कीमत, सस्ती शिक्षा, रोजगार आदि के बारे में सवाल पूछने चाहिए। पास नेता ने कहा कि वह भी जनता ही हैं नेता नहीं और अब गुजरात में दो ही रास्ते हैं या तो आंदोलन किया जाए या मूर्ख बना जाए।

Full View

Tags:    

Similar News