ईवीएम को दोष क्यों दिया जाए : हरदीप सिंह पुरी
केंद्रीय मंत्री और अमृतसर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हरदीप सिंह पुरी ने विपक्ष द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया
चंडीगढ़। केंद्रीय मंत्री और अमृतसर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हरदीप सिंह पुरी ने विपक्ष द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने पर आज चिंता जताते हुए कहा कि यह पहली बार है कि कोई सरकार सकारात्मक एजेंडे के साथ लोगों के पास गई है।
पुरी ने एक ट्वीट किया, "ईवीएम को दोष क्यों दिया जाए।"
उन्होंने कहा, "मैंने शुरू से कहा है कि यह पहली बार है कि कोई सरकार सकारात्मक एजेंडे पर लोगों के पास गई है। सरकार ने लोगों के लिए जो किया है, इस आधार पर वोट मांगा। यह वोटिंग मौजूदा सरकार के समर्थन में मालूम पड़ रही है।"
Why blame the EVMs.
I have all along said that it is for the first time that a govt has gone to the people on a positive agenda. It asked for votes for what it has done for the people. This is a resounding pro incumbency vote. #ModiAgain #300Paar@BJYM @ABVPVoice @BJP4India pic.twitter.com/JCE04CV4Gt
विपक्ष पर खासकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "हालांकि, ईवीएम का भारतीय आम चुनाव में पहली बार 2004 में उपयोग किया गया था। हम सभी जानते हैं कि तब कौन जीता था।"