उत्तर प्रदेश के हापुड़ में परिवार के ही लोगों ने लाठी से पीटकर की किसान की हत्या

उत्तर प्रदेश के हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में परिवार के ही लोगों ने लाठी से हमला कर एक किसान की हत्या कर दी;

Update: 2018-02-23 10:59 GMT

हापुड़।  उत्तर प्रदेश के हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में परिवार के ही लोगों ने लाठी से हमला कर एक किसान की हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सरावा निवासी प्रमोद त्यागी और परिवार के ही लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर उन लोगों ने 40 वर्षीय प्रमोद पर लाठी से हमला कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गये।

इस सिलसिले में मलखान के चार पुत्रों नीरज, अशोक, मुकेश और रामकुमार को नामजद किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उनके बीच रास्ते का विवाद था।

इसी को लेकर आपस में तनातनी चल रही थी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
 

Tags:    

Similar News