फांसी पर लटका मिला विवाहिता का शव

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के समथर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव फांसी पर लटका मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है;

Update: 2018-09-02 00:13 GMT

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के समथर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव फांसी पर लटका मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

महिला ने फांसी क्यों लगाई फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका।

जानकारी के मुताबिक समथर थानान्तर्गत ग्राम बेलमां कला में एक महिला (33) अपने दो बच्चों और पति के साथ रहती थी। शनिवार सुबह परिजनों ने उसके शव को कमरे में फांसी से लटकते देखा। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों से पूछताछ की, जिसमें स्पष्ट नहीं हो सका कि महिला ने यह कदम क्यों उठाया। फिलहाल पुलिस ने मृतका के मायके पक्ष को सूचित कर दिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News