हथकढ शराब बरामद, दो गिरफ्तार

राजस्थान में अजमेर की क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने अलग अलग क्षेत्र से हथकड़ शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।;

Update: 2020-05-02 14:33 GMT

अजमेर। राजस्थान में अजमेर की क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने अलग अलग क्षेत्र से हथकड़ शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

पुलिस के अनुसार माकड़वाली पुष्कर रोड क्षेत्र से कान्हाराम उर्फ कन्हैया को अवैध हथकड़ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वह शराब को बेचने की फिराक में क्षेत्र में घूम रहा था। उसके पास से पांच लीटर हथकड़ शराब बरामद की गई।

इसी तरह कोटड़ा की बैरवा बस्ती से गोपाल बैरवा नाम के आरोपी को भी हथकड़ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ भी कई दिनों से शराब व्यवसाय से जुड़े रहने के समाचार थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब बेचने के आरोप में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News