हमास इजरायली बंधक को रिहा करेगा: अमेरिका

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने सोमवार कहा कि अमेरिका ने इजरायल को बताया कि हमास बंधक एडन अलेक्जेंडर को बिना किसी शर्त या मुआवज़े के रिहा करेगा;

Update: 2025-05-12 16:31 GMT

यरूशलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने सोमवार कहा कि अमेरिका ने इजरायल को बताया कि हमास बंधक एडन अलेक्जेंडर को बिना किसी शर्त या मुआवज़े के रिहा करेगा।

अमेरिका ने इसे एक सद्भावना संकेत बताया है। अमेरिका का मानना है कि इससे भविष्य में बड़ी वार्ताओं का रास्ता खुल सकता है।

नेतन्याहू के कार्यालय के अनुसार हमास अमेरिकी नागरिक और इजरायली सैनिक एडन अलेक्जेंडर को मंगलवार को बिना किसी सौदे के रिहा कर सकता है। यह पहली बार होगा जब किसी बंधक की रिहाई बिना फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली के हो रही है।

गौरतलब है कि एडन को सात अक्टूबर, 2023 को, हमास ने अगवा किया था। इस समय हमास ने इजरायल में घुस कर और गाजा पट्टी से बड़े पैमाने पर रॉकेट दागकर लगभग 1,200 लोग की हत्या कर दी थी और इस दौरान हमास के लड़ाकों ने 250 लोगों को बंधक बना लिया था। अमेरिका ने इजरायल को बताया है कि यह कदम ‘विटकॉफ योजना’ के तहत बड़ी बातचीत की शुरुआत हो सकता है, जिसे इजरायल पहले ही मंजूरी दे चुका है। इस योजना में बंधकों की चरणबद्ध रिहाई के बदले लंबे संघर्षविराम का प्रस्ताव है।

मार्च में पेश की गई ‘विटकॉफ योजना’ के तहत लगभग आधे जीवित बंधकों की रिहाई के बदले 50 दिन के संघर्षविराम को और आगे की बातचीत का प्रस्ताव है। यह योजना हमास की गाज़ा से पूरी इजरायली वापसी या फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की मांग को शामिल नहीं है। इजरायल ने कहा है कि वह अन्य बंधकों की संभावित रिहाई के लिए तैयार है, लेकिन बातचीत युद्ध के बीच ही जारी रहेगी, जो उसकी मौजूदा सैन्य नीति का हिस्सा है।

उधर, हमास ने कहा है कि उसने अमेरिकी अधिकारियों से चर्चा के बाद एडन अलेक्जेंडर को रिहा करने पर सहमति दी है। हमास ने इसे संघर्षविराम, सीमाओं को फिर से खोलने, और गाज़ा में मानवीय सहायता बढ़ाने की व्यापक कोशिशों का हिस्सा बताया है। बंधक और लापता परिवार फोरम ने अलेक्जेंडर की संभावित रिहाई का स्वागत किया है, लेकिन सरकार से सभी बंधकों की रिहाई के लिए एक ठोस समझौता करने की अपील की है।

इजरायल के अनुसार, गाज़ा में अभी भी 59 बंधक मौजूद हैं, जिनमें से 21 के जीवित होने की संभावना है।

गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अक्टूबर 2023 से अब तक इज़रायली हमलों में 52,800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Full View

Tags:    

Similar News