कोहरे के चलते ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकरायी
घना कोहरा के चलते हाईवे और एक्सप्रेसवे पर हादसों की आशंका काफी ज्यादा बढ़ जाती है;
ग्रेटर नोएडा। घना कोहरा के चलते हाईवे और एक्सप्रेसवे पर हादसों की आशंका काफी ज्यादा बढ़ जाती है। सोमवार की सुबह ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर घना कोहरा होने की वजह से आधा दर्जन कार आपस में टकरा गई।
जिसमें कई लोगों की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने के बाद दादरी कोतवाली पुलिस टीम और पीआरवी मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हाईवे के एक तरफ करवा दिया है। पीआरवी की टीम अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाने का काम कर रही है।
यह हादसा ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर सोमवार की सुबह हुआ है। आपको बता दें कि सर्दी के मौसम में कोहरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है। जिसकी वजह से हादसों की आशंका काफी ज्यादा बढ़ जाती है। सोमवार की सुबह घने कोहरे और विजिबिलिटी कम होने के कारण 4-5 वाहन आपस में टकरा गए।
बताया जा रहा है कि इनमें कई लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार घटा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर से लेकर 15 फरवरी तक हल्के वाहनों की रफ्तार 75 किलोमीटर प्रति घंटा और भारी वाहनों की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है।
अगर कोई भी व्यक्ति इस गति सीमा से ज्यादा तेज वाहन चलाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उसका चालान काटा जाएगा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर अलग अलग तीन हादसों में भाई बहिन समेत तीन बाइक सवार घायल हो गए। सभी घायलों का कैलाश अस्पता में उपचार जारी है।
हरेंद्र निवासी आवाखेड़ा बाजना बाइक द्वारा नोएडा जा रहे थे, उसी दौरान यमुना एक्सप्रेस वे पर 27 किमी पर ट्रक की टक्कर से घायल हो गया। आईसीयू में उपचार जारी। अलीगढ़ निवासी हिमांशी गौतम व उसका भाई मुनीम गौतम बाइक द्वारा नोएडा जा रहे थे उसी दौरान यमुना एक्सप्रेसवे के 28 किमी पर उनकी बाइक खराब खड़े ट्रक से टकरा गई।
दोनों को उपचार के लिए जेपी एम्बुलेंस द्वारा कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया उपचार चल रहा है।