मुरैना में बस के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने आधा दर्जन घायल
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आज एक यात्री बस के अनिंयत्रित होकर दुर्घटनागस्त होने से बस में सवार लगभग आधा दर्जन यात्री घायल;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-19 18:30 GMT
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आज एक यात्री बस के अनिंयत्रित होकर दुर्घटनागस्त होने से बस में सवार लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक टेंटरा थाना क्षेत्र के खोह गांव के पास एक बस मकान से टकाराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे बस में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये। इस घटना की जानकारी डायल 100 को मिली। घटनास्थल पर पास की डायल 100 वाहन को भेजा गया।
इस दुर्घटना में सभी घायलों को डायल 100 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया है। थाना टेंटरा पुलिस द्वारा घटना की जाँच की जा रही है।