मध्यप्रदेश में बारिश से आधा दर्जन मकान गिरे, कोई हताहत नहीं
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करेरा अनुविभाग के छितरी गांव में तेज बारिश के चलते आधा दर्जन मकान गिर गये;
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करेरा अनुविभाग के छितरी गांव में तेज बारिश के चलते आधा दर्जन मकान गिर गये। हालांकि इन घटनाओं के किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
करेरा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उदय सिंह सिकरवार ने मकानों के गिरने की सूचना के बाद मौके पर जाकर स्थिति को देखा, जो मकान गिरे हैं, वह तालाब के पास बनाए गए थे तथा प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि यह शासकीय भूमि पर बने थे। ज्यादा बारिश होने के कारण कल 6 मकान गिर गये। मकानों के गिरने में किसी की जनहानि होने की कोई सूचना नहीं है।
शिवपुरी जिले में पिछले 4 दिनों से बारिश हो रही है जिसके कारण नदी-नाले एवं तालाब भर गए हैं तथा अनेक जगह निचली बस्तियों में पानी भी भर गया है। अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में नदी नाले उफान पर होने के कारण अनेकों ग्रामीण रास्ते कई घंटों के लिए आवागमन के लिए बंद रहे।