हैदराबाद में वार्नर की जगह लेंगे हेल्स

इंग्लैंड के खिलाड़ी एलेक्स हेल्स को आईपीएल के 11वें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में डेविड वार्नर की जगह बतौर वैकल्पिक खिलाड़ी शामिल किया गया है;

Update: 2018-03-31 23:45 GMT

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाड़ी एलेक्स हेल्स को आईपीएल के 11वें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में डेविड वार्नर की जगह बतौर वैकल्पिक खिलाड़ी शामिल किया गया है।

हैदराबाद ने बॉल टेम्परिंग में दोषी पाये गये आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वार्नर को ट्वंटी 20 लीग के सात अप्रैल से शुरू होने जा रहे 11वें संस्करण से निलंबित कर दिया था।

वार्नर टीम के कप्तान भी थे जिनके बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को टीम का कप्तान चुना गया है। ओपनिंग बल्लेबाज़ हेल्स को उनके आधार मूल्य एक करोड़ रूपये में खरीदा गया है। वह पंजीकृत उपलब्ध खिलाड़ी पूल (आरएपीपी) की सूची का हिस्सा थे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) और आईपीएल ने वार्नर तथा स्टीवन स्मिथ को गेंद के साथ छेड़छाड़ का दोषी पाये जाने के बाद आईपीएल 2018 से बाहर कर दिया था और इनकी फ्रेंचाइजियों हैदराबाद तथा राजस्थान को इनकी जगह वैकल्पिक खिलाड़ी चुनने की अनुमति दे दी थी।

इंग्लिश बल्लेबाज़ हेल्स इंग्लैंड के अभी तक एकमात्र बल्लेबाज़ हैं जिनके नाम ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक दर्ज है। इसके अलावा वह आईसीसी ट्वंटी 20 रैंकिंग में शीर्ष 10 खिलाड़ियों में इंग्लैंड के एकमात्र खिलाड़ी है।

Full View

Tags:    

Similar News