ग्वालियर के शहीद राम अवतार का शव आज शाम तक पहुंचने की संभावना ​​​​​​​

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए मध्यप्रदेश के ग्वालियर के सपूत राम अवतार का शव आज देर शाम तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है;

Update: 2018-02-05 14:04 GMT

ग्वालियर। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए मध्यप्रदेश के ग्वालियर के सपूत राम अवतार का शव आज देर शाम तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है।

ग्वालियर सीएसपी शैलेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि शहीद जवान का शव आज देर शाम तक पहुंचने की संभावना है।

कल पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के भीमबेर गली क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास स्थित सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर भारी गोलीबारी की थी, जिसमें सेना के एक कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गये थे।

इन्हीं में ग्वालियर की पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बरौआ गांव निवासी राइफलमैन राम अवतार भी शामिल थे।

शहीद का पूरा परिवार गांव में ही रहता है। उनके परिवार में दो भाई, पत्नी, पांच साल का एक बेटा और तीन महीने की एक बेटी शामिल हैं।

 

Tags:    

Similar News