ग्वालियर मुम्बई एयरबस शुरू, सिंधिया ने वर्चुअली किया शुभारंभ
आज ग्वालियर को एक और उड़ान सेवा की सौगात मिली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य की वर्चुअली मौजूदगी में इस सेवा की आज शुरुआत हुई।;
By : देशबन्धु
Update: 2022-11-16 16:41 GMT
गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: आज ग्वालियर को एक और उड़ान सेवा की सौगात मिली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य की वर्चुअली मौजूदगी में इस सेवा की आज शुरुआत हुई। ज्योतिरादित्य सिंधिया
नागरिक उड्डयन मंत्रालय संभालने के बाद से देश में विमान सेवाओं का लगातार विस्तार कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के बड़े शहरों को देश के बड़े और महत्वपूर्ण शहरों से जोड़ रहे हैं।
ग्वालियर और मुंबई के बीच आज से इंडिगो ने एक नई एयरबस सेवा शुरू की है। इसके शुरू हो जाने से ग्वालियर और मुंबई के बीच की दूरी केवल 1 घंटा 50 मिनट में तय हो जाएगी। गौरतलब है कि अभी राजधानी एक्स्प्रेस से ग्वालियर और मुंबई के बीच का सफर 15 घंटों में तय होता है जबकि अन्य सुपरफास्ट और फ़ास्ट ट्रेनों से 22 से 24 घंटों में। इस नई एयरबस सेवा से समय में बहुत बचत होगी। यह हवाई सेवा सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को संचालित होगी।
इस हवाई सेवा का समय यह रहेगा
मुम्बई से दोपहर 12:10 पर चलकर 2 बजे ग्वालियर पहुँचेगी।
ग्वालियर से दोपहर 2:40 पर चलकर 4:45 बजे मुम्बई पहुँचेगी।