तोमर के बंगले के बाहर मिली धमकी भरी चिट्ठी व नकली बम,बात नहीं मानी तो फटेगा असली बम
ग्वालियर ! केन्द्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर के रेसकोर्स रोड स्थित सरकारी आवास के बाहर कल शाम धमकी भरी चिट्ठी भरी चिट्ठी के साथ एक पैकेट में नकली बम का डिब्बा मिलने से शहर में हडक़ंप;
ग्वालियर ! केन्द्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर के रेसकोर्स रोड स्थित सरकारी आवास के बाहर कल शाम धमकी भरी चिट्ठी भरी चिट्ठी के साथ एक पैकेट में नकली बम का डिब्बा मिलने से शहर में हडक़ंप मच गया।
पुलिस ने गंभीरता से लेकर अपने स्तर पर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द ही इसका सुराग मिल जाएगा। 4 पेज की धमकी भरी चिट्ठी में लिखा है कि अभी सिर्फ डिब्बा रखा है, बात नहीं मानी तो असली मि भी फूटेगा। पत्र के साथ पॉलीथिन में लिपटा एक पैकेट जिसमें एक खराब ट्रांजिस्टर मिला। तोमर के सरकारी आवास क्रमांक 29 और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विनोद शर्मा के आवास क्रमांक 30 के गेट के बीच एक पैकेट रखा मिला। मंत्री के बंगले पर तैनात गार्ड जब बाहर निकले तो उनकी नजर पैकेट पर लगी स्लिप पर पड़ी। जिस पर कुछ लिखा था इस पार्सल में बम है, खुलेगा तो फट जाएगा धड़ाम। यह देखते ही गार्ड ने बंगले में मौजूद स्टाफ को बताया। जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी भम फोर्स और मि डिस्पोजल दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे। डिब्बे को बंगले के नजदीक सैनिक कल्याण कार्यालय के पीछे सूनसान इलाके में खोला गया तो इसके अंदर रखे पत्र में लिखा था कि यह नकली बम है। कुछ देर के लिए बंगले के सामने से गुजरने वाले ट्रेफिक को भी रोक दिया गया था। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में नकली बम रखने वाले की पुलिस तलाश कर रही है। चार प्रष्ठीय पत्र में भाजपा की ग्रामीण इकाई की नियुक्तियों को लेकर पदाधिकारियों को गालियां तथा अभद्र भाषा लिखी हुई थी। पत्र में भाजपा ग्रामीण के अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन को हटाने व जितेन्द्र गुर्जर को जिलाध्यक्ष बनाने एवं बज्जर सिंह गुर्जर को विधानसभा का टिकट देने की बात भी लिखी है। इतना ही नहीं संघ से जुड़े एक पदाधिकारी को गोली मारने की बात भी पत्र में लिखी है। गौरतलब है कि भाजपा में ग्रामीण राजनीति को लेकर काफी समय से भीतरी घमासान चल रहा है। धमकी भरे पत्र में 500 लडक़ों की फौज तैयार है। पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी। गुढ़ा क्षेत्र में हमारा सिक्का चलता है यह भी लिखा है।
पुलिस तत्परता से कर रही पड़ताल : पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष ने कहा, कि धमकी भरी चिट्ठी को लेकर पुलिस गंभीर है, पूरी तत्परता के साथ पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी केमरों में फुटेल से नकली बम रखने वाले की तलाश जारी हे। पुलिस जल्द ही पता लगा लेगी।