ग्वालियर- मुरैना हाईवे सिक्सलेन में बदलेगा, यह है नया प्रोजेक्ट
एक हजार करोड़ रूपये की मंजूरी मिलते ही इस नये हाईवे की टेंडर प्रक्रिया की शुरूआत होगी। नेशनल हाईवे -3 पर प्रतिदिन गुजर रहे वाहनों की पैसेंजर कार यूनिट 20 हजार से बढ़कर 36 हजार तक जा पहुंची है। इसलिये ....;
By : गजेन्द्र इंगले
Update: 2023-06-06 07:50 GMT
ग्वालियर: लगाता बढती वाहन की संख्यमु को देखते हुए एनएच 3 मुरैना से ग्वालियर के बीच 45 किमी लम्बा सिक्सलेन हाईवे बनाये जाने की तैयारियां शुरू हो गयी है। जयपुर की पेंटागन सोल्यूशन कंपनी ने इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार कर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मुख्यालय को भेज दी है। यह सिक्सलेन पिपरई से लेकर निरावली तक निर्माण किया जायेगा। यह भारतमाला प्रोजेक्टर के तहत शहरों के बाहर बायपास बनाकर तैया किया जायेगा। पिपरई से निरावली के बीच 2 फ्लाईओवर प्रस्तावित है। एक हजार करोड़ रूपये की मंजूरी मिलते ही इस नये हाईवे की टेंडर प्रक्रिया की शुरूआत होगी।
नेशनल हाईवे -3 पर प्रतिदिन गुजर रहे वाहनों की पैसेंजर कार यूनिट 20 हजार से बढ़कर 36 हजार तक जा पहुंची है। इसलिये फोरलेन हाईवे को सिक्सलेन में बदलने की जरूरत पर नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने काम शुरू कराया है। हाईवे के मानकों में मुरैना के लिये सिक्सलेन हाईवे की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए एनएच ने इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर)जयपुर की पेंटागन सोल्यूशन कंपनी से तैयार करायी है।