ग्वालियर के लिए निकले व्यक्ति का शव खेत से बरामद

भिण्ड जिले के एण्डोरी थाना क्षेत्र से घर से ग्वालियर जाने की बात कहकर निकले व्यक्ति का शव तीन दिन बाद गांव के पास स्थित एक खेत के पास से बरामद हो गया है;

Update: 2018-12-21 11:25 GMT

भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के एण्डोरी थाना क्षेत्र से घर से ग्वालियर जाने की बात कहकर निकले व्यक्ति का शव तीन दिन बाद गांव के पास स्थित एक खेत के पास से बरामद हो गया है। 

एंडोरी थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह तोमर ने आज यहां बताया कि कमलेश कौरव (37) किसी काम से 17 दिसंबर की सुबह ग्वालियर गए थे।

वह 18 दिसंबर की शाम तक घर नहीं लौटे। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

उनका शव कंचनपुर गांव में लक्ष्मीनारायण के खेत में ग्रामीणों ने कल देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया।

ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त कमलेश कौरव के रूप में की है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News