ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी

मध्यप्रदेश के गुना रेलवे स्टेशन पर रखरखाव के कार्य के कारण गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 से 31 अक्टूबर तक गुना-भोपाल के मध्य दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी;

Update: 2017-10-18 19:07 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के गुना रेलवे स्टेशन पर रखरखाव के कार्य के कारण गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 से 31 अक्टूबर तक गुना-भोपाल के मध्य दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी एवं ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के मध्य चलेगी।

रेलवे प्रशासन द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस को गुना-भोपाल के मध्य निरस्त किये जाने के कारण यात्रियों की सुविधा के लिये को गाड़ी संख्या 51609/51610 बीना-गुना-बीना पैसेंजर को 22 से 31 अक्टूबर 2017 तक रि-शेड्यूल किया गया है।

गाड़ी संख्या 51609 बीना-गुना पैसेंजर बीना से 16.30 बजे प्रस्थान कर 19.30 बजे गुना पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 51610 गुना-बीना पैसेंजर गुना से 20.20 बजे प्रस्थान कर 00.30 बजे बीना पहुंचेगी।

Full View

Tags:    

Similar News