गुटेरेस ने सीमांकन के मुद्दे पर लेबनान- इजरायल के बीच वार्ता का किया स्वागत
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सीमांकन के मुद्दे पर वार्ता लेबनान तथा इजरायल के राजी होने का स्वागत किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-02 12:33 GMT
संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सीमांकन के मुद्दे पर वार्ता लेबनान तथा इजरायल के राजी होने का स्वागत किया है।
श्री गुटेरेस के प्रवक्ता स्टेफन दुजारिक ने गुरुवार को बताया कि यह वार्ता संरा की ओर से लेबनान के नकौरा स्थित संरा अंतरिम बल के परिसर में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से किये गये आग्रह पर संरा अपने प्रतिनिधियों के जरिये इस प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि श्री गुटेरेस ने इस वार्ता के लिए अमेरिका की ओर से किये गये लगातार प्रयासों के लिए उसे धन्यावाद दिया है।