गुरुग्राम : पति ने बेरहमी से की पत्नी की हत्या

महिला दिवस के अगले दिन पुलिस ने जानकारी दी कि यहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर भाग गया;

Update: 2019-03-09 18:13 GMT

गुरुग्राम । महिला दिवस के अगले दिन पुलिस ने जानकारी दी कि यहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर भाग गया। गंभीर रूप से घायल महिला की बाद में मौत हो गई। गुरुग्राम के सेक्टर 40 क्षेत्र में रहने वाले पति-पत्नी के बीच सात मार्च को किसी छोटी सी बात पर झगड़ा हो गया। महिला ने मरने से पहले अपने बयान में कहा कि उसके पति रोहित पाल ने किसी भारी चीज से उसके सिर पर हमला कर दिया।

पत्नी के फर्श पर गिरते ही क्रूर पति उसे बेहोशी हालत में छोड़कर भाग गया।

पीड़िता के पड़ोसियों ने बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। हत्यारा पति फरार है।

Full View

Tags:    

Similar News