गुरुग्राम : जून में महज 14 दिनों में 54 कोविड पीड़ित मरीजों की मौत

हरियाणा के इस हाईटेक सिटी में 1 जून से अब तक महज 14 दिनों में 54 कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की मौत हो गई है

Update: 2021-06-15 02:32 GMT

गुरुग्राम। हरियाणा के इस हाईटेक सिटी में 1 जून से अब तक महज 14 दिनों में 54 कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की मौत हो गई है। इससे यह साबित होता है कि कोविड की दूसरी लहर पहले की तुलना में कहीं अधिक घातक है। जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, जून में अब तक कुल 54 रोगियों ने कोरोनोवायरस से दम तोड़ दिया है, जबकि 200 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही जून की शुरूआत से अब तक 636 मरीज ठीक हो चुके हैं।

गुरुग्राम में सोमवार को कोविड के 21 नए मामले दर्ज किए गए और एक और मौत हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 873 हो गई।

इसके अलावा गुरुग्राम जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 354 है, जिसमें से 329 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 25 मरीजों का इलाज विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम में अब तक 15,80,782 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 13,96,676 नेगेटिव आए हैं।

पिछले 24 घंटे में जिले में करीब 3,594 टेस्ट किए गए।

इसके अलावा, गुरुग्राम में कुल 8,56,080 लोगों को कोविड टीका दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News