लापता बच्ची को परिजनों तक पहुंचाया कुरुद पुलिस ने

कुरुद पुलिस द्वारा कल एक लापता बच्ची को उनके परिजनों को मिलाकर खोई मुस्कान लौटाई....;

Update: 2017-05-13 14:43 GMT

कुरुद। कुरुद पुलिस द्वारा कल एक लापता बच्ची को उनके म को मिलाकर खोई मुस्कान लौटाई।

ज्ञात हो कि ओड़िसा बेलटुकरी से आयी बच्ची कु.चांदनी चंद्राकर जो आज दोपहर रास्ता भटककर खो गई थी जैसे ही इसकी जानकारी कुरुद पुलिस को मिली टीआई आशिर्वाद राहटगाव व उनकी टीम बच्ची के परिजनों को ढुंढने में जुटी रही।

आखिरकार पुलिस को सफलता मिली। और बच्ची को परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस मानवता पूर्ण कार्य के लिए परिजनों कुरुद पुलिस के प्रति आभार जताया।  

Tags:    

Similar News