जगन्नाथ पुरी में गुरू श्री नानक देव स्थल सुरक्षित:लोंगोवाल
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने कहा कि ओडिशा के जगन्नाथ पुरी स्थित गुरु नानक देव जी से सम्बन्धित स्थान बिल्कुल सुरक्षित हैं;
अमृतसर । शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने कहा कि ओडिशा के जगन्नाथ पुरी स्थित गुरु नानक देव जी से सम्बन्धित स्थान बिल्कुल सुरक्षित हैं और इसे नुकसान पहुंचने संबंधित भ्रामक प्रचार किया जा रहा है।
भाई लोंगोवाल ने एसजीपीसी की ओर से ओडिशा भेजे गए प्रतिनिधिमंडल द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर स्पष्ट किया कि जगन्नाथ पुरी में किसी भी यादगार या गुरुद्वारा को गिराया नहीं गया है बल्कि उच्चतम न्यायालय के आदेश अनुसार इस स्थान को खूबसूरत बनाने के लिए कार्रवाई की गयी है। प्रतिनिधि मंडल में समिति के सदस्य गुरमीत सिंह बूह, हरजाप सिंह सुलतानविंड और उपसचिव सकत्तर सिंह शामिल थे।
एसजीपीसी प्रधान ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने भी प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया है कि किसी भी ऐतिहासिक स्थान के साथ छेड़छाड़ नहीं की जायेगी, बल्कि इसकी सुरक्षा के लिए और भी पुख़्ता इंतज़ाम किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ शरारती लोग जानबूझकर अपने निजी स्वार्थ के ख़ातिर सिख गुरुद्वारों के विरुद्ध प्रचार कर रहे हैं, जिनसे संगत को सचेत रहना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भ्रामक प्रचार करना बंद नहीं किया तो ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भाई लोंगोवाल ने कहा कि ओडिशा सरकार द्वारा एसजीपीसी के सुझाव अनुसार ही जगन्नाथ पुरी में स्थित श्री गुरुनानक देव जी से संबंधित स्थल की कारसेवा करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इससे सम्बन्धित शिरोमणि समिति ओडिशा सरकार के साथ लगातार संपर्क में है।