गुरु नानक ने पूरी दुनिया को मानवता का संदेश दिया : जावड़ेकर

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने कहा है कि गुरु नानक ने 25 साल विदेशों में प्रवास कर पूरी दुनिया को मानवता का संदेश दिया;

Update: 2019-11-16 00:15 GMT

नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने कहा है कि गुरु नानक ने 25 साल विदेशों में प्रवास कर पूरी दुनिया को मानवता का संदेश दिया और उनकी वाणी गुरुवाणी बन गई।

श्री जावड़ेकर ने शुक्रवार को गुरु नानक के 550 वें प्रकाशोत्सव वर्ष के मौके पर आॅल इंडिया रेडियो के परिसर में आकाशवाणी रंग भवन का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। उन्होंने बताया कि 21 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से बने इस अत्याधुनिक मल्टीमीडिया सभागार में 456 लोगों के बैठने की व्यवस्था है और इसमें रिकार्डिंग की भी सुविधा है और पुस्तकालय तथा रेस्तरां भी हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि वह आकाशवाणी भवन के पीछे महादेव रोड़ पर रहते थे और सुबह-सुबह टहलते हुए इस भवन की हालत देखते थे तो उन्हें दुख होता था लेकिन आज इस पुनर्जीवित भवन को देखकर खुशी हो रही है। यह ऐसा रंग भवन बन गया है, जहां हर तरह की सुविधा है। उन्होंने कहा कि गत दिनों उन्हें सुल्तान पुर लोदी जाने का मौका मिला जहां गुरुनानक तीन दिन पानी में रहने के बाद प्रकट हुए थे और नया ज्ञान चक्षु लेकर सामने आए। उन्होंने मानवता, भाई- चारे, समानता और प्रेम का संदेश दिया। उनकी वाणी गुरु वाणी बन गई जिसने लोगों को जीवन में आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।

Full View

Tags:    

Similar News