राजस्थान में गुर्जर महापंचायत दूसरे आंदोलन की चेतावनी के साथ हुई खत्म

राजस्थान के भरतपुर जिले के अड्डा गांव में गुर्जर समुदाय की महापंचायत शनिवार को दूसरे बड़े आंदोलन की चेतावनी के साथ खत्म हो गई

Update: 2020-10-18 00:52 GMT

जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के अड्डा गांव में गुर्जर समुदाय की महापंचायत शनिवार को दूसरे बड़े आंदोलन की चेतावनी के साथ खत्म हो गई। बिरादरी के नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे 1 नवंबर से बड़ा आंदोलन करेंगे।

एक गुर्जर नेता हिम्मत सिंह ने आईएएनएस से कहा, "हमने सरकार से अत्यंत पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) के तहत 5 फीसदी आरक्षण सहित हमारी सभी मांगे पूरी करने के लिए कहा है। अगर मांगें नहीं पूरी की गईं तो हम 1 नवंबर से राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे।"

Full View

Tags:    

Similar News