जम्मू एवं कश्मीर में बंदूकधारियों ने की नागरिक की हत्या

जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला कस्बे में अज्ञात बंदूकधारियों ने आज एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी;

Update: 2019-03-30 20:01 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला कस्बे में अज्ञात बंदूकधारियों ने आज एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने कहा कि हमलावरों ने अर्जमंद माजिद भट पर कई गोलियां दागी।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "माजिद भट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसे राजू मिस्त्री के नाम से भी जाना जाता था।" वह बारामूला कस्बे के ख्वाजा बाग इलाके का निवासी था।

पुलिस ने तीन महीने पहले बारामूला को आतंकवादी मुक्त जिला घोषित किया था।

इसके पहले शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक अन्य दुकानदार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के त्राल इलाके में गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था।

Full View

Tags:    

Similar News