इराक में बंदूकधारियों ने 12 लोगों का अपहरण कर 8 की हत्या की

इराक के सलाहुद्दीन प्रांत में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने शनिवार को एक गांव से 12 लोगों का अपहरण करने के बाद उनमें से आठ लोगों की हत्या कर दी;

Update: 2020-10-18 03:17 GMT

बगदाद। इराक के सलाहुद्दीन प्रांत में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने शनिवार को एक गांव से 12 लोगों का अपहरण करने के बाद उनमें से आठ लोगों की हत्या कर दी। प्रांतीय पुलिस के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

प्रांतीय पुलिस के अधिकारी मोहम्मद अल-बाजी ने बताया कि भारी हथियारों से लैस कुछ अज्ञात बंदूकधारी सुरक्षाकर्मियों की वर्दी में बलाड शहर के अल-फरहातिया गांव में घुसे और 12 लोगों का अपहरण कर सभी को अज्ञात स्थान पर ले गए।

पुलिस ने बाद में आठ लोगों के शव बरामद किए। गौरतलब है कि सलाहुद्दीन प्रांत के ग्रामीण इलाकों में पिछले कुछ महीनों के दौरान इस्लामिक स्टेट (आईएस) की गतिविधियों में इजाफा हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News