माली में होटल पर बंदूकधारियों ने किया हमला, एक व्यक्ति की मौत

माली के बांदियागारा में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक होटल पर हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी तथा कम से कम दो अन्य घायल कर दिया;

Update: 2018-03-29 11:06 GMT

बमाको। माली के बांदियागारा में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक होटल पर हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी तथा कम से कम दो अन्य घायल कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पांच लोग कल रात साढ़े नौ बजे पैदल होटल ला फलाइज के प्रवेश द्वार पर आए और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में होटल के द्वार पर तैनात एक सैनिक तथा दो कर्मचारियों को गोली लगी। बाद में घायल सैनिक की मृत्यु हो गई।

Tags:    

Similar News