गुलशन कुमार मर्डर केस:हाई कोर्ट ने बरकरार रखी दोषियों की सज़ा
टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की 12 अगस्त 1997 को मुंबई में हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में कई लोगों की गिरफ़्तारी हुई और कई पर मुकदमा चला.;
By : एजेंसी
Update: 2021-07-01 12:01 GMT
मर्डर के एक दोषी अब्दुल रउफ उर्फ़ दाऊद मर्चेंट को 2002 में सेशन कोर्ट ने उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी और आज बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस सज़ा को बरकरार रखा है.
गुलशन कुमार पर 12 अगस्त 1997 को मुंबई में एक मंदिर के बाहर 16 गोलियाँ दागी गयी थीं.