गुजरात: स्कूल के शिक्षक के नाम पार्सल बम

शिक्षक के नाम भेजा गया पार्सल बम में पूर्व छात्र का नाम सामने आ रहा है;

Update: 2018-10-17 19:53 GMT

राजकोट। गुजरात के राजकोट जिले के उपलेटा शहर के एक स्कूल में एक पार्सल बम भेजे जाने के मामले की पुलिस छानबीन कर रही है।

राजकोट के एसपी बलराम मीणा ने बताया कि कृष्णा स्कूल के एक शिक्षक के नाम यह पार्सल कुछ समय पहले भेजा गया था।

इसे भेजने वाला स्कूल का पूर्व छात्र बताया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News